
तीज व्रत को लेकर नोवामुंडी बाजार के श्रृंगार स्टोर ,कपड़े की दुकान, पूजन सामग्री के दुकान और फल फूल की दुकानों सोमवार की शाम से महिलाओं की भीड़ काफी संख्या में देखी गयी. हरितालिका तीज व्रत की खरीदारी करने के लिए, महिलाएं बाजार पहुँची हुई थी. सोलह श्रृंगार की सामान खरीदने में व्यस्त दिखीं.हरतालिका तीज व्रत की पूजा मंगलवार के दिन होगी. नोवामुंडी के विभिन्न मंदिरों और घरों में महिलाएं तीज व्रत की पूजा करती है. तीज व्रत की पूजा को लेकर महिलाएं काफी उत्सुक नजर आ रही थी.

ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई. हरितालिका तीज व्रत एक हिंदू पर्व है जो भाद्रपद मास के शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.महिलाओं के द्वारा अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु, सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है. वहीं, मेहंदी लगाने वालों की भी चांदी रहीं. महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए लाईन लगाकर खड़ी थी.