Latest Posts

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने नोवामुंडी टाटा स्टील के प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

हाथियों और मनुष्य के बीच टकराव होने से असमय ही ग्रामीण काल के गाल में समा जा रहे हैं. आए दिन जंगली हाथियों द्वारा जान माल की नुकसान के साथ-साथ घरों को तोड़कर खाद्य सामग्री खा जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, सीएसआर फंड से  सीधा प्रभावित गाँवों का विकास कीजिये. धरना प्रदर्शन के बाद आज सोमवार सुबह 11 बजे टाटा स्टील लिमिडेट नोवामुंडी के महाप्रबंधक के नाम संबोधित माँग पत्र सौंपा गया,जिमें 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी व रोजगार में प्राथमिकता दिया जाए, परम बालजोड़ी स्कूल से कांडेनाला नोआमुंडी बड़ा जामदा के मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ का नव निर्माण कराया जाए,सड़क नहीं होने से स्कूली बच्चे बरसात के समय रास्ता कीचड़ मय हो जाता है, जिससे  स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. इस सड़क का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाए।  ग्राम- परम बालजोड़ी से नोआमुंडी स्कूल कॉलेज तक जाने के लिए बस उपलब्ध कराया जाए। 
ग्राम- बड़ा जामदा के टोला टांकुरा बस्ती से कांडेनाला तक पीसीसी सड़क का नव निर्माण  कराया जाए।

इस संबंध में पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है 
टाटा कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी जाए.  खाली पड़े सारंडा जंगल में  कटहल, केला व बांस का पेड़ रोपा जाए। आपके द्वारा दुधबिला जंगल एवं सड़क किनारे  में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है उस कार्य में लगे मजदूरों को मात्र 300 रुपए मजदूरी भुगतान कर रहे हैं, जो कम मजदूरी  है मजदूरों को 541  रुपए मजदूरी भुगतान किया जाए। ज्ञापन में कहा है कि इन सारी विषय पर जनहित में गंभीरता विचार करते हुए यथासंभव कार्रवाई की जाए। जीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद इसकी
प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री,


 झारखंड सरकार, रांची ।मुख्य सचिव,
झारखंड सरकार, रांची ।कोल्हान आयुक्त,
 सिंहभूम चाईबासा।
उपायुक्त महोदय, चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम।
उप विकास आयुक्त, चाईबासा पश्चिमी सिंहभ�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!