
जमशेदपुर :
विश्व बुजुर्ग दिवस के ख़ास अवसर पर बाराद्वारी स्थित वृद्ध आश्रम आशीर्वाद भवन एवं आश्रय गृह मे बुजुर्गो के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं बजुर्गो के हित मे गठित सामाजिक संस्था जीवन ज्योत ने संयुक्त रूप से प्रायोजित किया था। कार्यक्रम मे प्रधान जिला जज सह डालसा के अध्यक्ष अरबिंद पाण्डेय, जिला जज प्रथम बी के सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जीवन ज्योति के अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार एवं महासचिव मनोज मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने आश्रम मे रहने वाले बुजुर्गो को अपना अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ कमजोर होती उनकी शारीरिक अवस्था में हमें उनके साथ होना चाहिए, जब वे असहाय और अक्षम होते हैं। यही उनके प्रति हमारे प्रेम और सच्ची श्रद्धा होग। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ इन्हे स्वस्थ्य एवं खुशहाल रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। बुजुर्ग दिवस के अवसर पर डालसा और जीवन ज्योति ने इनके लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके इनके प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रदर्शन किया है ज़ो सराहनीय है। कार्यक्रम मे सीजेएम विशाल गौरव एवं डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इनके लिए स्वास्थ्य सेवा नियमित हो, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि ये स्वस्थ्य रह सके। स्वास्थ्य जाँच शिविर मे लगभग 70 बुजुर्गो की जाँच की गयी एवं उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान किया गयाश सिविल सर्जन के निर्देश पर डाक्टर ऋचा वर्षा, डाक्टर राकेश पासवान, डाक्टर रोमी महतो एवं डाक्टर हिमांशु ने शिविर मे अपना योगदान दिया। जीवन ज्योति ने बुजुर्गो को शक्ति वर्धक टॉनिक एवं लड्डू प्रदान प्रदान किया। कार्यक्रम मे जीवन ज्योति की ओर से डाक्टर अरुण एवं मनोज मिश्रा के अलावा रवि कु शंकर, महेश चौबे, राम सागर मिश्रा, विजय शर्मा, रेणु सिंह, सुभश्री दत्ता, संजय भद्रा, एल बी प्रसाद, ज्योति उपाध्याय, रश्मि सिन्हा, विजय दास, अमरेश गुप्ता, रेणु कुमारी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।