Latest Posts

अभया बनर्जी फाउंडेशन ने किया आरम्भ सिलाई व ब्यूटीशियन कोर्स का नया बैच

Spread the love

जमशेदपुर। अभया बनर्जी फाउंडेशन ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आरएमएस हाई स्कूल, बालीचेला के प्रांगण में सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स की नई बैच की शुरुआत की। इस बैच में 50 से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सौम्या जे, जो श्री सत्य साईं अस्पताल में ट्रस्ट अधिकारी के माध्यम से सेवा दे रही हैं, उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जहर बनर्जी ने स्वागत भाषण में फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा के सहयोग को इस पहल की सफलता में महत्वपूर्ण बताया गया। इस अवसर पर मदन बिहारी श्रीवास्तव, बरनाली दास, वंदना जैन, गणेश राव सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बीना ने किया। कोर्स की शिक्षिकाएं नीलम और एकता भी मौजूद रहीं, जबकि मानटी टीचर और रतन टीचर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!