
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में झारखंड के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निवास पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया l श्री शुक्ल ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया l रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमाय सोरेन को ढाढस दिलाया l श्री शुक्ल ने कहा कि रामदास सोरेन उनके अत्यंत निजी मित्रों में थे,जब भी कानूनी और सामाजिक विषयों पर परामर्श की जरूरत होती थी, बेहिचक पूछते थे, घर भी आकर समाचार लेते थे l उनका न रहना बेहद कष्टकर है l