Latest Posts

टाटा स्टील के मार्केटिंग एंड सेल्स आफिसर ने ध्वजारोहण किया और तिरंगा को दी सलामी

Spread the love

नोवामुंडी,16 अगस्त: नोवामुंडी तथा आस पास के क्षेत्रों में काफी धूमधाम से मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा और अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया. वहीं, नोवामुंडी थाना में थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह और महिला थाना में महिला थाना प्रभारी विनीता कुमारी ने, पंचायत कार्यालय  महुदी में मुखिया लक्ष्मी देवी ने, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में एसडीओ नितेश कुमार ने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन श्रुति भारती ने,आजाद बस्ती में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने,  कांग्रेस कार्यालय में विधायक सोनाराम सिंकु ने,वन विभाग कार्यालय में रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने, ध्वजा रोहन किया. पदमावती जैन शिशु मन्दिर नोवामुंडी और सेंट मैरी स्कूल के स्कूली बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी भी निकली गयी. वहीं, इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, 15 अगस्त अमर रहे जैसे गगनचुम्बी देश भक्ति नारों से नोवामुंडी गूंज उठा.उधर,देहात क्षेत्र के उच्च विधालय कोटगढ तथा कोटगढ गाँव के मुख्य चौक में टाटा स्टील नोवामुंडी के मार्केटिंग एंड सेल्स पदाधिकारी अमित रंजन ने ध्वजारोहण किया और तिरंगा को सलामी दिए.उन्होंने अपने भाषण में कहा,आजादी काफी कुर्वानियों के बदौलत मिली है. कहा,भावी पीढी को देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए ईमानदारीपूर्वक अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना चाहिए. मौके पर क्षेत्र के मानकी निरंजन बोबोंगा,मुंडा डेबरा बालमुचू,मुंडा आरूणी मुंदूईया,एनजीओ जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पुरती,मोo यासीन,भगवान गोप,सोमरा लागुरी,किरण लाहा,मोo मुस्तकीम,गोपाल कृष्ण प्रधान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सैकडों लोग ध्वजार�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!