
नोवामुंडी – आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को पेटेता पंचायत के ग्राम सरबाई टोला दिऊरीसाई में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष सह पेटेता मुखिया श्री जेना पुरती ने किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुराना ट्रांसफार्मर कुछ दिनों दिनों पहले खराब हो गया था , जिसके कारण गाँव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। समस्या की जानकारी जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी को दी गई। सूचना मिलते ही विधायक जी ने त्वरित संज्ञान लिया और नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
ट्रांसफार्मर के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें प्रशांत पुरती, लालमोहन पुरती, राकेश पुरती, प्रदीप पुरती, श्रीधार पुरती, माटा पुरती, सोनाराम पुरती, सिदिऊ पुरती, लक्ष्मी पुरती, सुरा पुरती, डुरसू पुरती, जेना पुरती, बाबलु पुरती और कुंदन पुरती शामिल थे।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक सोनाराम सिंकू जी लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर रहे हैं।