
नोवामुंडी संवाददाता,12 अगस्त: नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय खरीफ फसल कार्याशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, बीटीएम जयश्री तथा एबीटीएम राज मोहम्मद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान किसानों को जानकारी दी गयी कि मानसून आते ही मई व जून महीनों में बीजों को बोयी जाती है तथा अक्टूवर व नवम्वर माहों में काटी जाती है,उसे खरीब फसल कहलाता है. खरीफ फसलों में धान,मूँगफली,तम्बाकू,जूट,ज्वार,बाजरा,गेहूँ,मटर व चना इत्यादि आती हैं. खरीफ फसल कार्यशाला मे जिला कृषि पदाधिकारी और एनजीओ आत्मा के द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें बीटीएम जयश्री द्वारा केसीसी

योजना,पीडीएमसी योजना, कृषि समृद्धि योजना, बिरसा फ़सल विस्तार योजना , किसान हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में बिस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी.बीटीएम ने कृ षकों को बीज़, पाठशाला, गोष्टी, प्रशिक्षण, परिभ्रमण आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।साथ ही, किसानों को बिरसा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। इस कर्मशाला कृषक मित्र, प्रगति शील किसान और आंगनबाडी केंद्रों की सेविकाएँ उपस्थित थे.