
कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित गम्हरिया से कांड्रा बाजार की तरफ आने वाली सड़क पर कांड्रा एसबीआई बैंक के समीप धर्म कांटा के पास गम्हरिया से कांड्रा आने के क्रम में बायी और सड़क के बीच में पिछले कई महीनों से बीचों बीच बना गड्ढा बारिश में बड़ा होकर दुर्घटना का सबब बना हुआ था। आए दिन बाइक चालक गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे इस समस्या को संचार भारत न्यूज ने बड़ी ही प्रमुखता से इस खबर को निकाला था खबर निकलते ही जो लोग जिम्मेवार थे उनकी नींद खुली और दूसरे दिन ही पिछले कई महीनों से बीचों बीच सड़क पर बना गड्ढा बारिश में बड़ा हो गया था उसे जिम्मेदारी दिखाते हुए जेआरडीसीएल ने ठीक करा दिया लोगों ने संचार भारत के प्रति अपना आभार जताया है उन्होंने कहा कि सड़क के बीच में पिछले कई महीनों से बीचों बीच बना गड्ढा बारिश में बड़ा हो गया और दुर्घटना का सबब बना हुआ था जिसके ठीक हो जाने से फिलहाल समस्या का समाधान हो गया है