
नोवामुंडी संवाददाता,6 अगस्त: नोवामुंडी में बालु माफियाओं का मनोबल काफी बढ गया है. बुधवार को करीब 10 बजे नोवामुंडी थाना से 1 किमी की दूरी पर मुख्य मार्ग किनारे और बीआरसी कार्यालय के सामने दो 12 चक्का ट्रकों को अबैध बालु को अनलोडिंग करते समय नोवामुंडी अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक लखींद्र कुम्हार ने रंगे हाथों धर दबोच लिया गया. इस संदर्भ में उन्होंने नोवामुंडी के थाना प्रभारी को अबैध बालु माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये लिखित आवेदन दिया है. पत्र में राजस्व उपनिरीक्षक ने कहा है कि मैं लखींद्र कुम्हार पिता परमानंद कुम्हार ग्राम वनकाटी,डाकधर जैंतगढ थाना जगन्नाथपुर,जिला पo सिंहभूम का स्थायी निवासी हूँ. मैं वर्तमान में अंचल राजस्व उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हूँ.

दिन बुधवार दिनांक 10:22 मिनट अंचल अधिकारी नोवामुंडी मनोज कुमार के सूचना एवं आदेश के अनुसार घटना स्थल बीआरसी स्कूल मैदान जाकर देखा,तो हाईवा पर अवैध बालु लोड था. निरीक्षण करने बाद जाँच में पाया कि बालु हाईवा से खाली कर रहा था,जिसका गाडी नo ओडी 14 एजी 5234 एवं ओडी 14 एएच 3092 खडे थे. जब दोनों गाडियों के चालकों से गाडी के कागजातें माँगी गयी,तो उन्होंने किसी भी प्रकार के कागजातें उपलब्ध नहीं करा पाये. जब दोबारा बालु लोड करने के लिये बुलाने लगे,तब तेज बारिश शुरू हो गई. मूसलाधार बारिश से बचने के लिये बगल के घर में चला गया. इतने में दोनों चालकों ने ट्रकों को बडी तेजी से लेकर फरार होने लगा. थाना के पदाधिकारियो के सहयोग से इन हाईवा को पीछा किया गया और दोनों गाडियों को पीछा कर नोवामुंडी के जोजोकैम्प से पकड कर थाना लाया गया और नोवामुंडी थाना प्रभारी को सुपूर्द कर दिया गया. दोनों गाडियों के चालक हाईवा वहीं छोडकर फरार हो गये,लेकिन एक गाडी के चालक अपने साथ चाभी लेकर भाग गया. इधर, बालु सहित दो वाहनों को दबोचे जाने से


नोवामुंडी,बडाजामदा,डांगोवापोसी,कोटगढ क्षेत्रों के बालु माफियाओं में हडकम्प मच गये और सुबह से खबर लिखे जाने तक सेटिंग गेटिंग के हाई वोल्टेज ड्रामा चलते रहे. इधर,जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराँव ने बताया कि क्षेत्र में नियमित रूप से अवैध बालु व गिट्टी की छापामारी जारी रहेगा और अवैध बालु माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. नोवामुंडी के थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गाडियों के मालिकों के खिलाफ अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.