
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंत्येष्टि स्थल रामगढ़ के नेमरा गांव अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच के सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक रंजन कारूवा, आनंद मुखी जुगसलाई विधानसभा पूर्व प्रत्याशी,मूलनिवासी कारूवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी,

वरिष्ठ समाजसेवी राजू बेहरा, संतोष बेहरा पहुंचे।इस दौरान श्री कारूवा ने कहा कि अलग झारखंड का सपना दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष के कारण ही साकार हुआ उनका जीवन जनजातीय असिमता,अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा वे जन सेवा और संघर्ष के प्रतीक थे, उनके नेतृत्व में जनजातीय समाज की चेतना व सशक्तिकरण को नयी दिशा मिली झारखंड उन्हें सदैव आदर और गर्व के साथ स्मरण करेगा