
नोवामुंडी से महादेव मंदिर तक पूरे क्षेत्र भगवामय थे,चारों ओर बोल बम के जयकारों से गुंज रहे थे
नोवामुंडी संवाददाता,4 अगस्त: अंतिम सोमवारी में मुर्गा महादेव मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली. भगवान भोलेनाथ को अंतिम सोमवारी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर जलाभिषेक किया.
मुर्गा महादेव कमिटी के द्वारा डाक बम के लिए बाबा मुर्गा महादेव को जल चढ़ाने के लिए अर्घा सिस्टम ( चोंगा) की व्यवस्था की गई थी. दो चोंगा लगाया गया था और सामने एलसीडी लगाई गई थी. इसमें कैमरे के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के ऊपर अपने जल को अर्पण करते हुए डाक बम काँवरियाँ देख सकते थे. भारी भीड़ के कारण हर साल मंदिर कमेटी की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि डाक बम को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लाइन न लगाना पड़े. इतना ही नही, जो बोल बम काँवरियाँ लाइन नहीं लग पा रहे थे वह भी अर्घा सिस्टम से जल डालकर आगे बढ़ रहे थे. मंदिर कमेटी के द्वारा रात 12: बजे मंदिर के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाईन की व्यवस्था की गई थी.

मंदिर कमेटी के सभी सदस्य और प्रशासन की टीम पूरे अलर्ट मोड में थे. सीसीटीवी कैमरे से मंदिर की निगरानी की जा रही थी और अलाउंस के माध्यम से सभी को जागरूक किया जाता था. बारिश और धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी. मुर्गा मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष वीरो नायक ने जानकारी देते हुये बताया कि अंतिम सोमवारी में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर से एक किलोमीटर दूर बड़े और छोटे वाहनों की बेरी कटिंग की गई थी.प्रशासन के द्वारा नो एंट्री भी लगा दिया गया था,ताकि कोई असुविधा न हो. बोल बम के नारों से नोवामुंडी से मुर्गा महादेव गूंज रहा था.
