
नोवामुंडी संवाददाता,4 अगस्त: महूदी गाँव के मुंडासाई टोली में 56 वर्षीय विरसिंह लागुरी नामक बुजूर्ग ने पारिवारिक परेशानियों से परेशान होकर गला में रास्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना रविवार की संध्या की है. घटना के समय घर पर सिर्फ उनकी बहू शुरू लागुरी थी. उनके पुत्र सोनाराम लागुरी फुटबाॅल खेलने के लिए गये हुये थे. पुलिस ने मुंडा अजय लागुरी की सूचना पर महूदी टोला मुंडासाई पहुँची थी और मुंडा एवं उनके पुत्र व ग्रामीणों के समक्ष शव का पंचनामा तैयार कर उनकी लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिये. उनके पुत्र ने बताया कि घर में घटना के दिन किसी भी बातों को लेकर कहा सुनी नहीं हुई थी,लेकिन उनके पिता ने फांसी लगा लिया.यह समझ से परे हैं.कहा कि कभी कभार उनके दिमाग खराब रहता था.
फोटो- मृतक वीरसिंह लागुरी के शव