
यह शिविर नोवामुंडी बाजार स्थित ब्रिज के नीचे स्थापित किया गया था जहाँ झारखंड, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल से आ रहे हजारों श्रद्धालु शिवभक्तों के लिए शीतल पेयजल, चाय ,स्वादिष्ट सात्विक भोजन तथा प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई थी।
सेवा शिविर का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के मार्गदर्शन में किया गया। इस सेवा शिविर की विशेष बात यह रही कि प्राचार्य ने स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को जल एवं भोजन ग्रहण करवाया, प्राचार्य के इस भावनात्मक और आध्यात्मिक सेवा भाव को स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।

इस सेवा कार्य में कॉलेज के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा एनएसएस के 50 स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कॉलेज की ओर से उपस्थित शिक्षकगणों में प्रो. कुलजिंदर सिंह, मुकेश सिंह, राजकरण यादव, तन्मय मंडल, नरेश पान, धनीराम महतो, शांति , हीरा , सुमन, मंजू, जगन्नाथ प्रधान एवं दयानिधि प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वहीं, त्रिलोकी बोल बम सेवा समिति की ओर से फोटिक घोष, हरप्रीत सिंह, कुलजिंदर सिंह, अमित अग्रवाल, ललित अग्रवाल, अमित चक्रवर्ती, गणेश चक्रवर्ती, दीपक प्रधान एवं मगध कंस्ट्रक्शन की सराहनीय सहभागिता रही।
श्रद्धालुओं के बोल बम के गगनभेदी जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। छोटे बच्चों से लेकर पुरुषों एवं महिलाओं तक ने पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ यात्रा में भाग लिया।

स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा पहल में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।