
हर साल की भाँति इस साल भी सावन के पावन महीने मे नोआमुंडी बाजार ओवर ब्रिज के निकट सुखचैन ग्रुप नोआमुंडी के द्वारा सभी बोल बम और डाक बम कांवरियो के लिए निसुलक् विशाल भंडारा का आयोजन किया गया और कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा डाक बम और बोल बम कांवरियों की सेवा की गई सभी को बिठा खिचड़ी भोग खीर पूडि का भोजन कराया गया और पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था और ठंडे जल की व्यवस्था की गई उनके नहाने के लिए सांवर् की व्यवस्था भी की गई थी यहां डीजे की धुन पर सभी कांवरिया झूम रहे थे सुबह 10:00 बजे से लेकर देर रात तक सेवा शिविर चलता रहा, ग्रुप के सदस्यों में सच्चिदानंद प्रसाद, विजय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, पुरुषोत्तम अग्रवाल मोहम्मद ख्वाजा बबलू झा समीर खान , संजय प्रसाद, ,रोशन ,साहिल ,अंकित विशाल ,और नितिन सेवा भाव में लगे हुए थे