
कांड्रा तथा आस पास क्षेत्र में उमस वाली गर्मी के कारण विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। लोग अघोषित कटौती और बार-बार बिजली गुल होने से परेशान हैं, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक कठिनाई हो रही है।आज दोपहर 2 बजे से कांड्रा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति गुल हो गई है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में कांड्रा तथा आस पास के क्षेत्रों में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, जिससे लोगों में आक्रोश है वही पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बिजली की लचर व्यवस्था की शिकायत को लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे