
नोवामुंडी संवाददाता: नोवामुंडी में एक विशाल पीपल का पेड मेन रोड पर गिरा है. उसमें चार दूकानें और दो बाईक दब गये हैं. हलांकि घंटों सडक जाम थे और टाटा स्टील प्रबंधन ने सडक के आधा हिस्सा से पेड की डालियाँ कटवा दिये हैं और अपनी जिम्मेदारी का हस्तांतरण शुरू कर दी है. दूकानों से पेडों को हटाये नहीं जाने से रोज कमाने खाने वाले दूकानदारों के समक्ष भुखमरी की नौबत आन पडी है. टाटा स्टील प्रबंधन प्रशासन पर और प्रशासन वन विभाग पर अपनी जिम्मेदारियों का हस्तांतरण शुरू कर दिया है,जो सरकारी तंत्र की अक्षमता और संवेदनहीनता को उजागर करती है. आपको बता दूँ कि पेड के नीचे नारायण पोद्दार,इमरान, लालमोहन और उस्मान की दूकानें दबी है और दो बाईक भी दब गई है.

फोटो- पीपल पेड के नीचे दबी है मोटरसाईकिल और दूकानें