
देवघऱ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए महामहिम ने समारोह को संबोधित करते हुए कही की देवघर एम्स के साथ मेरा गहरा संबंध रहा है जब 25 मई 2018 को देवघर एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था उस समय में झारखंड की राज्यपाल के रूप में उपस्थित थी और जब आज प्रथम दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है तब भी में यहां के इस गौरवान्वित क्षण का गवाह बनी हूं।

डॉक्टरों की तारीफ करते हुए उन्होंने कही कि भगवान भोले नाथ की नगरी में देवघर एम्स है यहां शिव शक्ति दोनों विराजमान हैं और में भगवान को मानती हूं लेकिन भगवान बिना हाथ पैर के भगवान है आप सभी हाथ पैर वाले भगवान है। भगवान ने आप सभी को हाथ पैर देकर भेजा है लोगो की सेवा के लिए लोग भागवत गीता के वेदों पर जितना विश्वाश करते हैं उससे भी अधिक डॉक्टरों की सलाह पर विश्वाश करते हैं। महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि इस एम्स के निर्माण का लगभग 6 वर्ष पूरा हुआ 6 वर्षों में 5 आदिवासी गांवों को गोद लिया और गोद लेकर उस गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया हम आशा करते हैं कि आने वाले समय और भी गांवों को गोद लेने का काम करेंगे और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा।
