जमशेदपुर शनिवार को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड ने सावन मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

जैसा कि हर साल किया जाता है इस साल भी यह डोबो स्थित उत्सव रिसॉर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि आचार्य ने की सबसे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें सभी महिलाएं केसरिया और हरे रंग की साड़ियों में सजी हुई नजर आईं। सावन मिलन का उद्देश्य महिलाओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें प्रेरित करना है। सावन महीना शिव पार्वती का है, सभी महिलाएं पार्वती का रूप हैं। दोस्तों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्दर कुमार आए थे। समाज में सभी को किस तरह से काम करना चाहिए ताकि वे अपने आसपास हो रही घटनाओं की जानकारी वरीय अधिकारी तक पहुंचा सकें और उसका समाधान कर सकें। इन सब बातों पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार , पूजा सिंह , उषा सिंह, बिनीता राय ,महासचिव शशि आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी,जिला अध्यक्ष सुजाता सिंह, रजिया बेगम, रविंदर कौर, संध्या सिंह,संगीता सिंह, प्रफुल्ल रंजन बादल, पुष्पा सिंह, एमडी जावेद, जेबा आरिफ,रिंकू सिंह, सुषमा सिंह, विद्या सिंह उपस्थित रहे सभी ने खूब मस्ती की