
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा मध्यबस्ति में रासू दास मोदक , कांड्रा थाना समीप काली मंदिर में सुजीत मुखर्जी , समेत कांड्रा एस के जी कॉलोनी निवासी श्यामा पद बनर्जी के घर विपत्तारिणी की पूजा बड़ी ही धूम धाम से की गयी ।वही कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में श्याम पद बनर्जी के घर में मंगलवार को माता विपत्तारिणी की पूजा-अर्चना विधिवत हुई। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की। पंडितश्यामा पद बनर्जी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराया। मौके पर श्यामा पद बनर्जी ने बताया कि माता लोगों के विपत को दूर करती है.इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि पूजा में 13 किस्म के फल, 13 लौंग-इलायची, 13 किस्म के पकवान आदि चढ़ाया जाता हैं।जो भी माता की पूजा श्रद्धा पूर्वक करते हैं उसे सभी प्रकार के विपत्ति से छुटकारा मिलता है।इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सिदूर लगाकर सदा सुहागिन बने रहने की कामना भी की।श्याम पद बनर्जी ने बताया की कांड्रा एस केजी कॉलोनी में श्यामा पद बनर्जी के पिता स्वर्गीय ध्रुव लाल बनर्जी द्वारा 1957 में पूजा प्रारंभ की गई थी जो आज तक चलते आ रही हैपूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।वही मुख्यरूप से श्यामा पद बनर्जी ,रेवति बनर्जी,संपा बनर्जी,तारा बनर्जी उपस्थित रही