
नोवामुंडी प्रखण्ड के तहत नोवामुंडी बस्ती पंचायत के गुंडीजोडा गाँव के मुंडा भवन में एस्पायर संस्था के द्वारा कम्युनिकेटिव एजुकेशन रिसोर्स सेंटर खोला गया. जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर मुख्य अतिथि ग्रामीण मुंडा शंभू हेंब्रम के द्वारा किया गया. एस्पायर संस्था की ओर से बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिए दो डेस्कटॉप और तीन लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है. सेंटर में 32 बच्चों का नामांकन हो चुका है और कोचिंग क्लास सोमवार 30 जून से चालू हो गया है. नामांकन शुल्क ₹200 और मासिक शुल्क ₹100 रखा गया है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र चालू होने से यहां के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा. ट्रेनर संगीता हेंब्रम कंप्यूटर क्लास का संचालन करेगी. देहात क्षेत्रों के गरीब बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देगी. मौके पर एस्पायर संस्था से सुनील हेंब्रम,नरेश हेंब्रम और गांव के डाकुआ सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हैं.