
कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा चौका मुख्य मार्ग पर नीलांचल कंपनी से पहले कांड्रा से रघुनाथपुर जाने के क्रम में दायीं ओर रेलवे लाइन के बगल में पेड़ में अचानक आग लग गयी. बताया गया कि सबसे पहले आग रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में लग गई जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे पेड़ को भी अपनी आगोश में ले लिया . वहीं राहगीरों ने इस घटना की जानकारी कांड्रा पुलिस को दी.

वहीं सूचना मिलते ही आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड और आदित्यपुर की दमकल घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू कर दिया. .रेलवे लाइन के बगल में पेड़ में आग लगने की सुचना राहगीरों ने कांड्रा पुलिस को दी गई .

कांड्रा पुलिस ने दो दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया . कड़ी मशक्कत करने के बाद कांड्रा पुलिस और रेलवे पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया . आग लगने के कारण पेड़ की टहनी लाइन में गिर गयी. जिससे रेल सेवा कुछ देर तक बाधित रही.आग कैसे लगी , फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.