
कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर में विद्यालय ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी के तीन टॉपरों को कोलकता से आये राजकुमार वार्ष्णेय ,उच्च विद्यालय के प्राचार्य जे डी महतो, मध्य विद्यालय के प्राचार्य विनोद वार्ष्णेय ने शील्ड देकर सम्मानित किया. पीयू रानी महतो ने 92% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम टॉपर ,जिया मंडल ने 87% अंक प्राप्त कर द्वितीय टाॅपर और आदित्य कुमार गोराई ने 75.40% अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर बने . स्मारक विद्यालय के सोनिया मुर्मू, मुकेश हांसदा, गुड़िया किस्कू क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय टॉपर के शील्ड से सम्मानित किया गया .ट्रस्ट के डायरेक्टर और संरक्षक जितेंद्र नाथ मिश्रा ने समारोह का संचालन किया. इस अवसर पर वयोवृद्ध शिक्षक डोमन चंद साव , पी एल महतो ,के सी महतो के अलावा स्मारक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे. ज्ञात होगी हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का इतिहास काफी ही पुराना है एक जमाने में इसका रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ करता था ग्लास कंपनी के बंद होने के बाद यह विद्यालय धीरे-धीरे अपनी गरिमा को खोता चला गया परंतु विद्यालय में नए ट्रस्ट बन जाने के बाद लोगों के मन में विद्यालय के प्रति पुनः आशा की किरण जागृत हुई दिखाई पड़ रही है