
गुलाब बाग फेस 2 जवाहर नगर रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे और रोड नंबर 13 पुरुलिया रोड जल्द होगा नालियों का निर्माण : अंसार खान
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के ऑफिस में जाकर उपनगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद से मुलाकात किया। अंसार खान ने आकिब जावेद का तेहे दिल से शुक्रिया अदा किया। अंसार खान ने कहा अपने गुलाब बाग में नाली निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। अंसार खान ने बताया गुलाब बाग फेस टू में कई नालियां बनाने का ठेका ठेकेदारों को दिया गया है लेकिन अभी तक ठेकेदारों ने काम चालू नहीं किया है। दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे ठेकेदार को कम मिलने के बावजूद अभी तक काम नहीं किया है। और पुरुलिया रोड रोड नंबर 13 में भी अभी काम चालू नहीं किया गया। उपनगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद ने अपने पदाधिकारी को निर्देश दिया है जल्द से जल्द ठेकेदार नाली निर्माण कार्य करें अन्यथा जो ठेकेदार लेट कर रहा है उन्हें तुरंत नोटिस दिया जाए। दूसरी और अंसार खान ने बताया पूरे मानगो क्षेत्र में पानी का आकार मचा हुआ है बस्ती में पानी नहीं दिया जा रहा है अगर पानी दिया जाता है पानी में प्रेशर नहीं होता और गंदा पानी आ रहा है और काफी कम समय के लिए सप्लाई पानी दिया जाता है। जिससे लोगों को पानी पीने के लिए भी नहीं मिल पा रहा है। आकिब जावेद ने बताया पानी विभाग के ऑफीसरों के साथ कल बैठक किया जा रहा है पानी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। आज प्रतिनिधि मंडल में निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद रियाज़, शराफत, मोहम्मद सोहेल, आरजू खान, मोहम्मद अनस आदि मौजूद थे।
