Latest Posts
नोवामुंडी में पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने की विपत तारिणी की पूजा अर्चना,आप भी देखें:VIDEOकांड्रा एसकेजी कॉलोनी में दे परिवार ने धूमधाम से मनाई विपत्तारिणी पूजा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी टेका माथा की सुख समृद्धि की कामना, आप भी दे:VIDEOसमाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की याद में सी जी पीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र के ओपीडी मे सौंपी पर्याप्त दवाइयाँकांड्रा: विपत को हरने वाली मां विपत्तारिणी की धूम-धाम से की गई पूजा ,माता लोगों के विपत को दूर करती है इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है: पंडित श्यामा पद बनर्जी,आप भी देखें:VIDEOनोवामुंडी में हूल क्रांति के वीर शहीदों को किया गया नमन,मैट्रिक पास छात्रों को किया गया सम्मानित

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कांड्रा बाजार शनि महाराज मंदिर में हुआ सतनारायण कथा का आयोजन,सत्यनारायण व्रत कथा से सुधरती है जीवन की दशा, हर मनोकामना होती है पूरी: समाजसेवी रोशन प्रसाद साव

Spread the love

कांड्रा:बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कांड्रा शनि महाराज मंदिर परिसर स्थित पीपल पेड़ के नीचे सोमवार को समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया

।जहां पर मुख्य रूप से पुजारी के रूप में पंडित गौतम मिश्रा के द्वारा सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया । मौके पर उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सत्यनारायण कथा का विशेष महत्व है जिसमें लोगों को घर में सुख समृद्धि एवं जीवन में आए हुए कष्ट दूर होती है।इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और निर्वाण भी प्राप्त हुआ था इस दिन आराधना और दान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।इस दौरान महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जिसके बाद पूजा संपन्न हुई।


रोशन प्रसाद साव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और यह सेवा नियंत्रण जारी रहेगा
बताते चले कि शनि महाराज के मंदिर के समीप समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से नीलकंठ बाबा स्थापित है उसके सामने में नंदी महाराज नाग नागिन और लक्ष्मी नारायण और तुलसी मैया को स्थापित किया जा रहा है जो की आकर्षण का केंद्र रहेगा।

बताते चले कि कांड्रा क्षेत्र में शनि महाराज की मंदिर नहीं रहने से यहां से दूर जाकर शनि महाराज की पूजा अर्चना की जाती है थी ।शनि महाराज की मूर्ति स्थापित हो जाने से यहां के ग्रामीण काफी खुश है और प्रत्येक शनिवार की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से करते हैं । बता दे की रोशन साहू के इस कार्य के लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति मंडल,पंडित गौतम मिश्रा,पंडित विराज महाराज , भोजो हरी लोहार ,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी,
इंदु देवी,बेबी झा,बेबी साव,शर्मिला साव,राजकुमारी बर्मा,रेणु दुबे,बिमला देवी और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!