Latest Posts
नोवामुंडी में पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने की विपत तारिणी की पूजा अर्चना,आप भी देखें:VIDEOकांड्रा एसकेजी कॉलोनी में दे परिवार ने धूमधाम से मनाई विपत्तारिणी पूजा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी टेका माथा की सुख समृद्धि की कामना, आप भी दे:VIDEOसमाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की याद में सी जी पीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र के ओपीडी मे सौंपी पर्याप्त दवाइयाँकांड्रा: विपत को हरने वाली मां विपत्तारिणी की धूम-धाम से की गई पूजा ,माता लोगों के विपत को दूर करती है इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है: पंडित श्यामा पद बनर्जी,आप भी देखें:VIDEOनोवामुंडी में हूल क्रांति के वीर शहीदों को किया गया नमन,मैट्रिक पास छात्रों को किया गया सम्मानित

Saraikela: कांड्रा में रंगदारी के लिए दुकानदार को मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर अपराधियों द्वारा रंगदारी के नियत से फायरिंग की गई थी। सरायकेला पुलिस ने फायरिंग घटना का उद्वेदन करते हुए कांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने फायरिंग घटना में प्रयुक्त

एक पिस्तौल समेत 8 जिंदा गोली बरामद किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवईया ने बताया कि विगत 8 मई को रात तकरीबन 8:45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मंडल स्टोर में बैठे मलिक चितरंजन मंडल पर फायरिंग की थी। जिसमें चितरंजन मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे ।उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई।

पुलिस ने फायरिंग घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य रूप से फुचु महतो, राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा, शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल है। वही इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपनी घटना संलिप्तता स्वीकार की है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित किए गए एसआईटी टीम में एसडीपीओ के अलावा कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, कपाली प्रभारी सोनू कुमार, निमड़ीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, समेत आदित्यपुर एवं गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!