
नोवामुंडी में रविवार को नोवामुंडी के संत मरिया गिरजा में संत जोसेफ पर्व के अवसर पर “पिता दिवस” बडे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर जाॅर्ज एक्का के द्वारा पवित्र मिस्सा अनुष्ठान सम्पन्न किया गया. फादर जाॅर्ज के अनुसार,प्रत्येक पिता को अपने परिवार एवं समाज के लिये एक आदर्श बन कर अपने को प्रस्तुत करना है. पवित्र मिस्सा समाप्ति के पश्चात चर्च प्रांगण में

बच्चों एवं माताओं के द्वारा सभी पिताओं को सम्मान देने के लिये रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये,जिसमें स्वागत गान एवं नृत्य शामिल थे.

कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पिताओं की ओर से नोवामुंडी पीएबीएम उच्च विधालय के प्रधानाध्यापक किसींजर सुरीन द्वारा सभी बच्चों,युवाओं तथा माताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया गया.