
गैस सिलेंडर की चोरी बुधवार रात्रि में हुई और 60 घंटे बाद जेटेया के थानाध्यक्ष को दी गयी सिर्फ मौखिक सूचना
नोवामुंडी,26 अप्रैल: जेटेया थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनसा माँ इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के गैस गोदाम से बदमाशों ने चार चक्का वाहन लगाकर 108 इंडेन गैस सिलेंडर सिनेमाई अंदाज में चोरी कर लिया. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मनसा माँ इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की अनुज्ञप्तिधारी श्रीमती चाँदनी लागुरी पति प्रधान लागुरी ने उक्त घटना की सूचना शनिवार की दोपहर लगभग 60 घंटे बाद जेटेया थाना पुलिस को दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार,बुधवार की रात लगभग 11 बजे बदमाशों ने चार चक्का वाहन गोदाम परिसर तक लेकर आये और इत्मीनान से108 इंडेन गैस सिलेंडर को चोरी करके ले गए. घटना के संबंध में प्रधान लागुरी ने बताया कि शनिवार की सुबह गैस गोदाम पर गैस गाड़ी आयी थी. जब गैस सिलिंडर को अनलोड करने के लिये गोदाम पर गये, तब गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखने पर पता चला कि खाली सिलिंडर काफी मात्रा में गायब थे.गिनती करने पर पता चला कि 108 इंडेन गैस के खाली सिलिंडर की चोरी हो गयी है. इसी को लेकर आज जेटेया थाना प्रभारी बाॅस मुंडू को मौखिक रूप से सूचना दी गयी.
फोटो- जेटेया गाँव में स्थित मनसा माँ इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम के टूटा हुआ ताला