
नोवामुंडी,26 अप्रैल: नोवामुंडी प्रखण्ड सह आंचल कार्यलय सभागार में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक ने प्रखंड क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के मुखियाओं के साथ बैठक कर बिंदूवार आबुआ आवास योजना,मनरेगा योजना,हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप संबर्दन योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की और मुखियाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. श्री रजक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा, आबुआ आवास योजना में लिंटल लेवल तक काम कर चुके लाभुकों का जियो टैग करते हुये अम्रिम भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिये. बैठक में 18 पंचायत के सभी मुखिया मौजूद थे.
फोटो- मुखियाओं के साथ बैठक करते हुये बीडीओ श्री रजक