
नोवामुंडी,25 अप्रैल: बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को नोवामुंडी प्रखंड के 135 आंगनवाड़ी केंद्र के सभी 135 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती देवी ने स्मार्टफोन का वितरण किया. स्मार्टफोन मिलते हैं सभी सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर सीडीपीओ श्रीमती देवी ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने के बाद अब आंगनबाड़ी सेविकाएं बाल विकास एवं समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं को समय रहते ही धरातल पर उतार पाएंगी. स्मार्टफोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल किया गया है. पोषण ट्रैकर से लेकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुडे तमाम निबंधन और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थित सहित अन्य कार्यों की रियल टाइम डाटा एंट्री कर सकेंगी. उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी सेविकाएं सेवा भाव से कार्य करें,क्योंकि आप सभी जमीन स्तर पर कार्य करने वाली हैं सरकार के अंग हैं. मौके पर सीडीपीओ श्रीमती देवी, महिला पर्यवेक्षिका पुष्प लकड़ा, आंगनबाड़ी सेविका जयंती बारजो, बिंदु रजक, अश्वनी मुंडा, उपमा नायक, गीता देवी, उमारानी चक्रवर्ती सहित प्रखंड के विभिन्न गाँवों से आये 135 आंगनवाड़ी सेविकाएँ उपस्थित थी.
फोटो- अपने अपने हाथों में स्मार्ट फोन आते ही खिल उठे सेविकाओं के चेहरे