
नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार 12 बजे पृथ्वी दिवस’ पर ‘हमारी शक्ति हमारा ग्रह’ -2025 थीम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की स्मार्ट क्लास में

डिजिटल बोर्ड पर पर्यावरण संबंधी चित्रों एवं स्लाइड्स को प्रदर्शित करके की गई। इस अवसर पर छात्रों को पृथ्वी, पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग और वन्य जीवन पर हो रहे प्रभावों को स्पष्ट रूप से समझाया गया जिससे वातावरण में जागरूकता और संवेदनशीलता का संचार हुआ।