
नोवामुंडी,21 अप्रैल: नोवामुंडी प्रखण्ड कार्यालय सभागार में सोमवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया. जान लें कि यह प्रशिक्षण 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. नोवामुंडी आजीविका महिला संकुल संगठन के सभी पदाधिकारी एवं

सदस्यों के लिए उप समितियां के कार्य एवं संकुल संगठन के अन्य प्रक्रियाओं के संचालन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें उदघाटन सत्र में प्रथम दिन 23 ग्राम संगठनों से प्रतिभागी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. प्रथम दिन ग्राम संघटन से आये सभी प्रतिभागियों के बीच परिचय सत्र चली.

साथ ही, अगले तीन दिनों में यह जानकारी दी जायेंगी कि उप समितियों और उनकी जरूरत क्या है. संघटन चलाने के लिए आने वाले तीन दिनो में मुख्य बिदुओं पर चर्चाएँ की जायेगी.