Latest Posts

होली व शब-ए-बरात को ले हुई शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस , होली रंगों का त्योहार है, इसे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं :कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो, देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा: होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं होगी.अश्लील और फूहड़ गाने पर प्रतिबंध रहेगा.रंग के इस त्योहार में अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी. अपरिचित पुरुष एवं महिला को रंग लगाना भी अपराध की श्रेणी में आएगा.शराब पीकर हुड़दंग मचाना, तेज वाहन चलाकर खतरे को आमंत्रित करने वाले हरगिज बख्शे नहीं जाएंगे.

होली में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात कर शांति एवं सौहार्द का वातावरण कायम रखा जाएगा.कांड्रा थाना परिसर में होली एवं शबे बारात को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक यह घोषणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने की.उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि होली को शांति से मनाएं . किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों पर संदेह हो तो तुरंत ही कांड्रा थाना को सूचित करें.साथ ही साथ यातायात नियमो का अनुपालन करने को लेकर

शांति समिति में आए लोगों से अपील की गई.वहीं इस बैठक में मुख्यरूप से कांड्रा थाना प्रभारी रजेंदर प्रसाद महतो,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, रापचा पंचायत की मुखिया सुकमति मार्डी,

जयपाल यादव,समाज सेवी अजित सेन, समाज सेवी लाल बाबू महतो,मुन्ना मंडल,फिरोज अहमद,सब इंस्पेक्टर संतोष उरांव,एएसआई ग्रिजेश शर्मा,एएसआई बीएन प्रसाद,एएसआई किशोर मुंडा,एएसआई गिरजा राम,एएसआई गुरुवा मुंडा,आरक्षी मनोज राय उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!