कांड्रा: होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं होगी.अश्लील और फूहड़ गाने पर प्रतिबंध रहेगा.रंग के इस त्योहार में अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी. अपरिचित पुरुष एवं महिला को रंग लगाना भी अपराध की श्रेणी में आएगा.शराब पीकर हुड़दंग मचाना, तेज वाहन चलाकर खतरे को आमंत्रित करने वाले हरगिज बख्शे नहीं जाएंगे.

होली में चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात कर शांति एवं सौहार्द का वातावरण कायम रखा जाएगा.कांड्रा थाना परिसर में होली एवं शबे बारात को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक यह घोषणा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने की.उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि होली को शांति से मनाएं . किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों पर संदेह हो तो तुरंत ही कांड्रा थाना को सूचित करें.साथ ही साथ यातायात नियमो का अनुपालन करने को लेकर


जयपाल यादव,समाज सेवी अजित सेन, समाज सेवी लाल बाबू महतो,मुन्ना मंडल,फिरोज अहमद,सब इंस्पेक्टर संतोष उरांव,एएसआई ग्रिजेश शर्मा,एएसआई बीएन प्रसाद,एएसआई किशोर मुंडा,एएसआई गिरजा राम,एएसआई गुरुवा मुंडा,आरक्षी मनोज राय उपस्थित रहे.