Latest Posts

आरएसएस पर बन्ना गुप्ता की टिप्पणी को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने बोला हमला

Spread the love

महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा- सोची समझी साजिश के तहत राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने की घटिया कोशिश कर रहे बन्ना गुप्ता, अपने झूठे बयान के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगे पूर्व मंत्री।

जमशेदपुर। कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गयी है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बन्ना गुप्ता के बयान को झूठा, शर्मनाक और घृणा से भरा बयान करार देते हुए इसे उनकी संकीर्ण सोच का परिचायक बताया। शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुधांशु ओझा ने कहा कि ऐसा बयान बन्ना गुप्ता के राजनीतिक दिवालियापन और देशविरोधी मानसिकता का जीवंत प्रमाण है। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बन्ना गुप्ता के बयान की तीखे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक सोची-समझी साजिश के तहत समाज में जहर घोलने और राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने की घटिया कोशिश है। यह बयान न केवल संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों का अपमान है, बल्कि देश की राष्ट्रवादी चेतना, सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता जैसे नेता जो अपनी नाकाम राजनीति की रोटी सेंकने के लिए झूठ, नफरत और भड़काऊ बयानबाज़ी का सहारा लेते हैं, वे लोकतंत्र और समाज के लिए एक कलंक की भांति हैं। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसने हर कालखंड में निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की है। आपदा हो या युद्ध, सामाजिक उत्थान हो या राष्ट्र निर्माण, संघ के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी प्रचार के निस्वार्थ भाव से काम किया है।

जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बन्ना गुप्ता से अविलंब अपने बयान के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और देश की जनता से सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने की मांग की। कहा कि यदि वे माफी नहीं मांगते, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे देशविरोधी ताकतों के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी जुबान पर तत्काल लगाम लगाएं। यदि वे भविष्य में इस प्रकार की ओछी राजनीति और झूठे आरोपों से बाज नहीं आते, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से उन्हें करारा जवाब देंगे।वहीं, उन्होंने कहा कि देश की जनता जागरूक है, और इतिहास जानती है। ऐसे झूठे और समाज को बांटने वाले नेताओं को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देना भी बखूबी जानती है। श्री ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सम्मान और राष्ट्र के प्रति स्वयंसेवक का समर्पण कभी भी कम नहीं होगा, चाहे कितनी भी कीचड़ उछाली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!