
नोवामुंडी,10 अप्रैल: टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी के सौजन्य से गुरूवार को भनगांव ग्रासरूट फुटबॉल कोचिंग सेंटर में युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए फुटबॉल किट का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडा रामजीवन बेहरा के हाथों किया गया. मौके पर टीएसएफ के ललाट जेना और सुनील करूआ मौजूद थे. मुंडा राम जीवन ने कहा, ग्रासरूट फुटबॉल कोचिंग सेंटर भनगांव के लिये आज महत्वपूर्ण दिन था. टाटा स्टील फाउंडेशन ने अपने 20 प्रतिभावान नन्हे खिलाडियों अंडर 12 श्रेणियों के बीच फुटबॉल किट का वितरण किया गया.

स्थानीय मुंडा रामजीवन बेहरा और टीएसएफ के सुनील करूवा के मुबारक हाथों से जब नन्हे खिलाड़ियों को फुटबॉल किट दी गई, तो उनके चेहरे खुशी से चमक उठे. कहा,आज का दिन फुटबॉल यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन था और यह प्रोत्साहन मील का पत्थर साबित होगा. मुंडा बेहरा ने कहा आज खिलाडियों के बीच किट वितरित कर इसका हिस्सा बनकर हम बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं. श्री बेहरा कहा,अपनी फुटबॉल खिलाड़ियों को सशक्त बनाने में और उनके निरंतर समर्थन व भागीदारी के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन के तहे दिल से आभारी हैं.