
नोआमुंडी, ईद और सरहुल पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर रविवार शाम नोआमुंडी सी .ओ .मनोज कुमार .और नोआमुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में
नोआमुंडी लखन साई जामा मस्जिद से रेलवे फाटक,

नोआमुंडी बाजार परिसर, स्टेशन रोड मैन रोड बाजार चौक से टिस्को अस्पताल होते हुए डी वी सी चौक तक निकाला गया , फ्लेग मार्च में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी मनोज कुमार. थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह .सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी. अखिलेश सिंह. अभिनय कुमार .अजय पासवान .करुणाकर तिवारी .राजीव रंजन और जैप के सभी जवान और नोआमुंडी और पुलिसकर्मी मौजूद थे