
नोआमुंडी टिस्को अस्पताल में इलाज रत नयागाँव ओडिया प्राथमिक विधालय के स्कूली बच्चों से टीएमएच नोवामुंडी में पीड़ित बच्चों से और उनके परिजनों से जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेंन मिलने पहुंची इस दौरान बच्चों से कुशलक्षेम् जाना और हर संभव मदद करने का दिया भरोसा.नोआमुंडी प्रखंड के जेटेया पंचायत के नया गांव ओड़िया स्कूल के बच्चे डायरिया से पीड़ित होकर नोआमुंडी, जगन्नाथपुर, और चंपुआ के विभिन्न अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसमें से 11 बच्चे नोआमुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती हैं.
सभी बच्चों की स्थिति अभी बेहतर है एक बच्ची आयुषी गोप की मौत जगन्नाथपुर में इलाज के क्रम में हो गई थी. लक्ष्मी सुरेंन ने इस घटना पर काफी दुख व्यक्त किया और बताया कि जेटेया नयागांव स्कूल के बच्चे ,मिड डे मील खाकर फूडप्याइजिंग का शिकार हो गए थे. यह जिला में पहली घटना नहीं है इससे पहले भी जिला के कई स्कूलों में बच्चों फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं . ऐसी घटना न घटे इसके लिये विद्यालय प्रबंधन का टीम को अलर्ट रहना चाहिये. जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सन्यासी राम रविदास, नौशाद अख्तर आदि शामिल थे.