
टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में बुधवार को कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान एवं वाणिज्य) संकाय में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया | बतौर मुख्य अतिथि श्री विवेकानंद घोष (प्राचार्य, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झींकपानी) एवं श्री राहुल कुमार ( प्राचार्य, के.वी. डांगोआपोसी) उपस्थित थे | आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार भूयान ने पुष्पगुच्छ देकर किया |

बतौर नामांकन प्रभारी श्री पवित्र शंकर ने बताया कि विज्ञान के लिए 52 एवं वाणिज्य के लिए 46 प्रतिभागी शामिल हुए | परीक्षा परिणाम इस सप्ताहांत में प्रकाशित होगा | द्वितीय चरण के प्रवेश परीक्षा की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी | कुछ अन्य कक्षाओं बचे रिक्त सीटों के लिए ‘पहले आओ – पहले पाओ’ निति के तहत नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराये जा रहे है | यह क्रम रिक्तियाँ शेष होने तक जारी रहेगा | प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि बच्चे कठिन श्रम एवं लगन से डोक्टर, इंजिनीअर आदि बनने का स्वप्न साकार करेंगे | डी.ए.वी. नोवामुंडी टीम इसमें अपना अथक सहयोग देता रहेगा | क्रीडा शिक्षक नंदकुमार दास अनुशासन व्यवस्था को मुस्तैद करने में व्यस्त दिखे | विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की टोली आगत अतिथियों के स्वागत में मुस्तैद रही |