
आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य के मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में बड़ापासेया गांव के टोला हेंब्रम साई (डुगुडबासा) में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्रामीणों संग बैठक किया गया ग्रामीणों ने कहा पेयजल सड़क पेंशन आवास रोजगार नहीं मिलने आदि जन समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों का समस्याओं को समाधान करने के संबंध पर कहा है ।मानसिंह तिरिया ने कहा पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुन्डी प्रखंड अंतर्गत ग्राम+पंचायत-बड़ा पासेया, के बड़ा पासेया में टोला-हेंब्रम साई (डुगुड बासा) में आजादी के 78 वर्ष में रोजगार, पेयजल, सड़क, पेंशन, आवास, आधार कार्ड, आदि की सुविधा नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण हालत है जहां पर 300 परिवार गुजर- बसर कर रहे हैं हम सभी ग्रामीणों का कहना है कि-पूरे पश्चिम सिंहभूम जिले में स्कूल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए आधार कार्ड के मामले में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्राम+पंचायत -पासेया में स्कूल बच्चों का समय पर आधार कार्ड नहीं बनवा पाने से बच्चे स्कूल से बेदखल हो रहे हैं इसलिए बड़ा पासेया, में आधार कार्ड कैंप लगवाया जाए क्योंकि सुदूरवर्ती जंगल अंदर में लोग रहते हैं। ग्राम +पंचायत -बड़ा पासेया के टोला – हेंब्रम साई से डुगुड बासा होते हुए लम्पाहेसा गांव को जोड़ने वाली सड़क तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण की अति आवश्यकता है। अविलंब सड़क निर्माण कार्य कराया जाए ग्राम+ पंचायत- बड़ा पासेया, प्रखंड -नोवामुन्डी में सुरदन हेंब्रम घर के सामने चापाकल खराब है। एक चापाकल है चापाकल की जल स्रोत कम होने से ग्रामीणों को पीने का पानी तक नहीं मिल पाती है और जल संशोध जल मीनार से मिलने वाला जल नाल योजना के तहत पानी भी नहीं मिल पा रही है इसलिए इस गांव टोला के लिए अति आवश्यक पेयजल सुविधा कराई जाए। ग्राम+पंचायत- बड़ा पासेया प्रखंड- नोवामुन्डी में आवास योजना से लाभुक वंचित हो रहे हैं, गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया जाए। इस संबंध में अभिलंब कार्रवाई किया जाए, अन्य मांगों को लेकर 4/04/2025को प्रखंड कार्यालय नोआमुंडी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस संबंध में 25/03/2025 मंगलवार को उपायुक्त महोदय चाईबासा को हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सोपा गया जिसका