Latest Posts

पश्चिम वादिया पंचायत भवन मुसाबनी में रोजगार मेला सह जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

मुसाबनी:- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी मुसाबनी के तत्वावधान में पश्चिम वादिया पंचायत भवन मुसाबनी में (DDUGKY ) दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेला सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया जिला प्रबंधक जॉब &स्किल पूजा झा, कंसल्टेंट हुमायूं गफ्फार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश हेस्सा, प्रियंका एकता मिंज आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री हेंब्रम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि JSLPS के द्वारा DDUGKY के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवक युवतियों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है

जिसका लाभ लेना चाहिए। पूजा झा और हुमायूं गफ्फार ने कहा DDUGKY के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश हेस्सा ने कहा JSLPS के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 18 से 35 वर्ष के युवक युवतियों रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है अवसर का लाभ लेना चाहिए धन्यवाद ज्ञापन BPM प्रियंका एकता मिंज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लस्टर समन्वयक तुलसी मुर्मू, पीआरपी माधुरी केरकेट्टा, चिंकी प्रिया टुडू, पूजा गोप,बैंक सखी सोनाली सरदार, सरिता महली, बसंती कुमारी, BRP पापिया शर्मा, सुखमय टुडू, माया मार्डी, माया बेरा, पुतुल कुंडू, संध्या सी आदि का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही विभिन्न समूह, ग्राम संगठन, क्लस्टर संगठन की दीदियां उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!