Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

डोरंडा की पहली महिला थाना प्रभारी बनी लेडी सिंघम के रूप मे चर्चित दीपिका प्रसाद

Spread the love

रांची : रांची के डोरंडा थाना की थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद बनाई गयी हैं, राजधानी रांची के कई थाना प्रभारियो को विभिन्न थानो का नव प्रभार दिया गया हैं।जयदीप टोप्पो अब खलारी थाना का कमान संभालेंगे,रंजीत कुमार सिंहा को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी बनाया गया,मनोज कुमार को थाना प्रभारी नामकुम बनाया गया जबकि रंजीत कुमार को सदर थाना प्रभारी बनाया गया, अभय कुमार को थाना प्रभारी पिठौरिया, मनीष कुमार को थाना प्रभारी इटकी वही अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे दीपिका प्रसाद जो पूर्व मे रांची की महिला थाना मे थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दे चुकी हैं और उस दौरान इनकी कार्य कुशलता और बहादुरी की चर्चा आम थी उसके बाद चतरा की महिला थाना प्रभारी रही, सीआईडी और सीआईडी साईबर थाना आदि जगहो पर अपना योगदान दे चुकी हैं. अब डोरंडा थाना का कमान संभालने के बाद दीपिका प्रसाद से उम्मीद की जा रही हैं कि इस थाना क्षेत्र मे अपराध पर काबू होगा और पुलिस पब्लिक के बीच रिश्तों मे मधुरता आयेगी.
एक महिला अधिकारी का थाना प्रभारी बनाया जाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल का नतीजा हैं जब पिछले वर्ष प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन-2024 समारोह मे उन्होंने मंच से कहा था कि महिलाओ को भी थाना प्रभारी बनाया जाना चाहिए.डोरंडा थाना मे महिला के रूप मे थाना प्रभारी के आने से महिलाओ मे पुलिस के प्रति ज्यादा सुरक्षा का भावना जागेगा और महिलाएं अपने समायाओ को खुलकर थाना मे ले जा सकेंगी.दीपिका प्रसाद अपराधियों के बीच एक सख्त और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप मे जानी जाती हैं इसलिए इन्हे लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं.
डोरंडा थाना प्रभारी के रूप मे कमान संभालने के दौरान अ0नि0 संतोष कुमार रजक, अ0नि0 अजाद अंसारी, अ0नि0 रीना दास, स0अ0नि0 सुशीला किंडो, आ0 संतोष मिश्रा,नरेंद्र तिवारी,रमेश राय,महिला आ0आर्या,अर्चना,इमी, प्रभारी पिता रमाशंकर प्रसाद एव व्यवसाई प्रशांत कुमार उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!