
बागुनहातु फुटबॉल मैदान जमशेदपुर में चल रहे बाल मेला में सैल्यूट तिरंगा एवम मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में तीन दिनों तक लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहर के जाने माने चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाए दी,जिनमे अलग अलग दिनों में क्रमश फोर्टिश हॉस्पिटल एवम ब्रम्हानंद हॉस्पिटल , आई के लिए ए एस जी,संजीव नेत्रालय आदि का सहयोग रहा ।शिविर में सभी प्रकार की जांच,फ्री दवाइया भी दी गई जिनसे सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया ,इस सफल कार्यकर्म के लिए मार्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी अनुभव सिन्हा ,उनकी पूरी टीम एवम सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी का रहा।साथ ही फोर्टिस के विकेश सिन्हा, डॉ नेहा मंडल , डॉ एम ए खान, डॉ अर्पिता कुंडू,स्वागत चक्रवती,मनीष इत्यादि का रहा ।