मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एससी-एसटी केस के निबटारे के लिए अलग कोर्ट की व्यवस्था किए जाने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से की है, श्रीमती सुमन कारूवा ने कहा कि एस सी एसटी अत्याचार अधिनियम के अनुसार इसके जल्द निबटारे के लिए सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए , अलग से कोर्ट की व्यवस्था होने से हरेक थाने में अलग एससी एसटी मामलों के शिकायत होने पर 60 दिनों के अंदर उसकी जांच पूरी कर 90 दिनों के अंदर ट्रायल के लिए शुरूआत की जानी चाहिए, सरकार को विशेष पहल कर हरेक एससी एसटी थाने में गाड़ी की व्यवस्था एवं महिला एवं पुरुष पुलिस अधिकारी भी हो ताकि जल्द से जल्द मामले का निबटारा किया जा सके और समाज के दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित गरीब लोगों को सरकारी नियमावली के तहत समय पर न्याय मिल सकें