Latest Posts

कांड्रा: कंचन पाड़ा के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, लगाया जमकर नारा , जानें क्यों?

Spread the love

कांड्रा कंचन पाड़ा गांव में नालियों की दयनीय स्थिति ने ग्रामीओणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कंचन पाड़ा के निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से नालियों की न तो मरम्मत की गई है और न ही समय पर सफाई हो रही है। इस समस्या से गांव के लोगों को दैनिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि यह समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है।

नालियों की खराब स्थिति के कारण गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है और बदबू फैलती है। इससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती है। बता दें कि कांड्रा कंचन पाड़ा में सोलर जलमिनार के पानी के निकासी के लिए कोई नाले का निर्माण नहीं किया गया है जिस कारण सोलर जलमिनार का पानी भी सड़क में ही जमा रहता है जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या से कई बार स्थानीय मुखिया को अवगत करवाया गया है पर आज तक कोई इसका ठोस कदम नहीं उठाया गया है । वहीं ग्रामीणों ने कंचन पाड़ा गांव में आधे बने पेवर ब्लॉक सड़क को भी पूरा बनाने की स्थानीय मुखिया से गुहार लगाई है। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ जमकर नारा लगाया।वहीं मुखिया से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द नालियों की मरम्मत और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके वही विरोध करने वालो में मुख्यरूप से

रिया सोनी, शक्ति देवी, आरती देवी, सपन गोराई, बिंदु प्रमाणिक, जोबा सेल, पूर्णिमा मंडल, बिरजू दास, झरना मोहंती, लक्ष्मी मंडल उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!