Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज में किया गया आर्शीवचन कार्यक्रम 

Spread the love

नोवामुंडी,5 फरवरी: नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देश पर अम्बेडकर हॉल में द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो धनिराम महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को परीक्षा संबधित आवश्यक निर्देश देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में विषयवार शिक्षकों ने अपने- अपने विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया।

 प्राचार्य ने अपने संदेश में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में बिताए अपने सुनहरे पलों को याद कर भावुकता व्यक्त की। उन्होंने गुरु- शिष्य के रिश्तों को सबसे महत्त्वपूर्ण बताते हुए शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

 कार्यक्रम के अंत में जूनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा एक बिदाई गीत प्रस्तुत किया गया जिसने पूरे वातावरण को भावुक कर दिया। इस अवसर पर प्रो पीएन महतो, साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, राजकरण यादव, नरेश कुमार पान,तन्मय मंडल,संतोष कुमार पाठक ,भवानी कुमारी, दयानिधि प्रधान, गुरु चरण बालमुचू, अनिमेष बिरूली सहित काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित होकर इस आयोजन को यादगार बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!