Latest Posts

निशा कुमारी का दौड़ एवं खेलकूद में है गजब का प्रदर्शन, इच्छा है डिफेंस लाइन में जाकर देश की सेवा करने की , पर्यावरण गतिविधि संरक्षण जिला सरायकेला खरसावां द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित , कांड्रा स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार ने की हौसला अफजाई,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

22 दिसंबर 2024 में कांड्रा मोड़ पदमपुर फुटबॉल ग्राउंड में हुए 14 वीं सरायकेला खरसावां जिला क्रॉस कंट्री रेस में अंडर-20-बालिका 6 किमी में – द्वितीय – स्थान लाने वाली कांड्रा लाहकोठी निवासी निशा कुमारी गुप्ता को कांड्रा स्टेशन प्रबंधक श्री सुकेश कुमार,

सोनू कुमार मिश्रा एरिया मैनेजर जना बैंक गमहरिया,रंजीत कुमार फाउंडर रिद्धि टॉलिंग टेक्नोलॉजी आदित्यपुर,डॉक्टर मानव कुमार प्लाजा फाउंडर पर्यावरण गतिविधि संरक्षण ,डॉ प्रदीप पंडित ,समाजसेवी डॉक्टर जोगेन्दर प्रसाद महतो, कांड्रा आर0पी0 एफ0 ओसी ओम प्रकाश यादव द्वारा संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया गया.

वहीं समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद महतो ने सभी जगह उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर हौसला अफजाई किया उन्होंने कहा कि निशा कुमारी की खेल के प्रति निष्ठा एवं लग्न काबिले तारीफ है समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि अंडर-20-बालिका 6 किमी की दौड़ में पहली बार भाग लेकर – निशा कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन किया वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कांड्रा लाहकोठी निवासी निशा कुमारी गुप्ता को आशीर्वाद दिया कहा इसी तरह मेहनत कर अपने राज्य और भारत का नाम रोशन करो बताते चले कि पश्चिम बंगाल के खड़गपुर मेदिनीपुर में आयोजित 8 किलोमीटर की दौड़ में निशा कुमारी गुप्ता ने अच्छा प्रदर्शन किया था वहीं पूछे जाने पर निशा कुमारी ने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी मां का आशीर्वाद

और उनके प्रशिक्षक प्रदीप कुमार गुड्डू की है बताते चले की कांड्रा डोकाकुली निवासी प्रदीप कुमार गुड्डू कई सालों से युवक बालक एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर कई लोग सीआईएसएफ, आर्मी और होमगार्ड में बहाल हो चुके हैं, हाल ही में हुए उत्पाद सिपाही की दौड़ में प्रदीप कुमार गुड्डू से प्रशिक्षण प्राप्त पांच लड़कियों ने बहाली निकाला है कांड्रा डोकाकुली निवासी प्रदीप कुमार गुड्डू ने कहा कि वे प्रशिक्षण का कोई भी शुल्क नहीं लेते हैं निशुल्क सीखाते हैं खेल प्रेमी प्रदीप कुमार गुड्डू ताइक्वांडो मार्शल आर्ट में बिहार एंड झारखंड के स्टेट प्रशिक्षक एंड रेफरी भी रह चुके हैं वहीं निशा कुमारी गुप्ता ने बताया उनकी इच्छा है कि डिफेंस लाइन में जाकर देश की सेवा करूँ. इस अवसर पर मुख्य रूप से कांड्रा स्टेशन प्रबंधक श्री सुकेश कुमार,सोनू कुमार मिश्रा एरिया मैनेजर जना बैंक गमहरिया,रंजीत कुमार फाउंडर रिद्धि टॉलिंग टेक्नोलॉजी आदित्यपुर, डॉक्टर मानव कुमार प्लाजा फाउंडर पर्यावरण गतिविधि संरक्षण ,डॉ प्रदीप पंडित ,समाजसेवी डॉक्टर जोगेन्दर प्रसाद महतो, कांड्रा आर0पी0 एफ0 ओसी ओम प्रकाश यादव समेत आरपीएफ के जवान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!