Latest Posts

महफिल ए ग़रीब नवाज़ का इनाकाद

Spread the love

रांची : खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा मे ख्वाजा मोईन उद्दीन अजमेरी(ख्वाजा ग़रीब नवाज़) की छठी शरीफ के मौके पर मंगलवार को बाद नमाजे फज्र कुरानखानी का एहतेमान किया गया साथ ही मौके पर महफ़िल ए ग़रीब नवाज़ की तकरीब भी की गई।जिसमें काफी तादाद में लोगों कि हाजिरी हुई। मौके पर खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर के सज्जादा नशी अल्हाज सैय्यद शाह मौलाना अलकमा शिबली कादरी मुनअमी अबुलओलाई के बड़े साहब ज़ादे सैय्यद शाह अबू सहमा राज़ी ने नज़र और नियाज़ किया व मुल्क की तरक्की व अमन और शांति के लिए दुआ किया। इस मौके पर बिहार शरीफ से आए मेहमान ए खुसुशी जनाब सैय्यद शाह आफताब आलम चिश्ती साहब क़िब्ला खानकाह चिश्तिया फरीदिया मौजूद रहे। वही मौके पर सैय्यद अबू केहाफा हेज़ाजी,सैय्यद जैन कादरी,सैय्यदा राईका कादरी,सैय्यदा राकिया कादरी,सैय्यदा माशीया निजामी वा दीगर लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!