Latest Posts

नोवामुंडी प्रखंड के पेटेता पंचायत में 93 जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल बाँटे गये

Spread the love

नोवामुंडी,6 जनवरी: नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेटेता में सोमवार को गरीब,असहाय एवं वृद्ध जनों के बीच कम्बल वितरण किया गया. मुखिया जेना पुरती ने बताया कि कनकनी ठंड व शीतलहर आये दिन बढ रही है इससे असहाय व वृद्धजनों का हाल बेहाल हो गया है. कहा, पंचायत के सभी सरबई, दुआरसाई, पोखरिया, बडा कुंदरीझोर, लतारकुंदरीझोर और राईका के कुल 93 लाभुकों के बीच में कंबल वितरण किया गया. यह हेमंत सरकार का कल्याणकारी पहल है और जरूरतमंदों को इससे काफी राहत मिलेगी. मौके पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पेटेता के मुखिया श्री जेना पुरती, पंचायत सचिव सरदार तिरिया, उपमुखिया अजय पुरती, वार्ड सदस्य सुखमति पुरती एवं ग्रामीण मुंडा बिरसा पुरती समेत काफी संख्या में विभिन्गा उँवों के लाभुक महिला पुरूष उपस्थित थे.
फोटो -कम्बल हाथ में लेते ही वृद्ध जनों के चेहरे खिल उठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!