
नोवामुंडी,6 जनवरी: नोवामुंडी प्रखंड के किरीबुरू मेघाहातुबुरु उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के न्यू कैंप आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका का चयन आज ग्राम सभा के माध्यम से किया गया. ग्राम सभा में सर्व सम्मति से रश्मि सुरीन को सहायिका के पद के लिए चयनीत किया गया. ग्राम सभा में प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती देवी, मुखिया लिपि मुंडा, मुखिया प्रफुल्लिक ग्लोरिया टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य मुक्त मुंडु,शिक्षक एस प्रकाश, एन एम सुशीला मुंडु, आंगनबाड़ी सेविका नीलम पुरती ,गीता लागूरी,, गीता केरकेटा, रीता बोबोंगा, विलायची पुरती और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
फोटो सहायिका चयनीत होने का प्रमाण पत्र ग्रहण करती हुई रश्मि