Latest Posts

सीनी के दक्षिण पूर्व रेलवे इंस्टीट्यूट में 31 वां रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावां के सौजन्य से

Spread the love

सीनी के दक्षिण पूर्व रेलवे इंस्टीट्यूट में 31 वां रक्तदान शिविर का आयोजन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावां के सौजन्य से किया गया जिसमें 125 यूनिट रक्त संग्रह हुआ एवं 200 औषधीय एवं फलदार पौधे का वितरण किया गया इस शिविर में बड़ी संख्या में नवयुवको एवं महिलाओं एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने भी रक्तदान किये इस दौरान सीनी स्टेशन प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया

इस दौरान सैयद अकबर ने प्रति वर्ष की भांति सर्वप्रथम रक्तदान किये इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप सी आर पटनायक ,सुदर्शन राव, बालचंद साहु, रंजन कारूवा,रवि कुमार रवि, विश्वजीत बड़ाइक ,विकास कुमार रजक, दीपक मांझी, बबलू दास,ई श्रीनिवास, देवाशीष दास, युधिष्ठिर प्रधान,संजीत कुमार,संजय श्रीकांत, कार्तिक महतो,अजय प्रसाद, दीपक कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें भी बी डी ए, वोलेंटियर ब्लड डोनेशन एसोशिएशन जमशेदपुर के डा निर्जला ने मुख्य रूप से भूमिका एवं समीर सरकार का योगदान रहा।

सीनी के दक्षिण पूर्व रेलवे इंस्टीट्यूट में 31 वां रक्तदान शिविर का आयोजन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावां के सौजन्य से किया गया जिसमें 125 यूनिट रक्त संग्रह हुआ एवं 200 औषधीय एवं फलदार पौधे का वितरण किया गया इस शिविर में बड़ी संख्या में नवयुवको एवं महिलाओं एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने भी रक्तदान किये इस दौरान सीनी स्टेशन प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया इस दौरान सैयद अकबर ने प्रति वर्ष की भांति सर्वप्रथम रक्तदान किये इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप सी आर पटनायक ,सुदर्शन राव, बालचंद साहु, रंजन कारूवा,रवि कुमार रवि, विश्वजीत बड़ाइक ,विकास कुमार रजक, दीपक मांझी, बबलू दास,ई श्रीनिवास, देवाशीष दास, युधिष्ठिर प्रधान,संजीत कुमार,संजय श्रीकांत, कार्तिक महतो,अजय प्रसाद, दीपक कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें भी बी डी ए, वोलेंटियर ब्लड डोनेशन एसोशिएशन जमशेदपुर के डा निर्जला ने मुख्य रूप से भूमिका एवं समीर सरकार का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!